Airtel Wifi Calling क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

Airtel Wifi Calling - हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है आज मैं आपको Airtel WiFi Calling के बारे में बताने वाला हु जो कि हाल ही में Airtel के द्वारा Launch किया गया है | Airtel WiFi Calling एक advance level का calling system है

आप सभी Airtel company को तो अच्छी तरह से जानते ही होंगे | यह एक Telecom company है और यह India की एक बहुत बड़ी company बन चुकी है | यहाँ तक कि आपने भी इस का sim card use किया होगा

Airtel कंपनी आपको unlimited calling भी दे रहा है और इसकी service भी बहुत ज्यादा बेहतर है | हालाँकि दूसरी company भी इसके मुकाबले में अपनी service better कर रहे है

Airtel हमेशा कुछ नया लाने कि कोशिश करता है ताकि वो अपने users को अच्छा service provide कर सके और बहुत से लोग airtel कि service से खुश भी है चलिए अब मै मुद्दे कि बात करता हु
जैसा कि आप सभी जानते है कि Airtel ने हाल ही में एक बहुत अच्छा Feature Launch क्या है | Airtel कई महीनों से अपने एक नए feature पर काम कर रहा था, जिसका नाम है Airtel WiFi calling इसे आप VoWiFi call भी बोल सकते हैं

Airtel Wifi Calling

Airtel के साथ-साथ और भी बहुत सी कंपनियां इस feature पर काम कर रही थी | परंतु Airtel ने इसे सबसे पहले launch भी कर दिया और सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया | Jio भी इस feature पर काम कर रहा है और जल्द ही वह भी अपना यह feature लाएगा

जिस तरह आप sim में Voice tariff plan की मदद से बात करते हैं, उसी प्रकार इस feature की मदद से आप data की सहायता से call कर पाएंगे | यह आपको VoLte से बेहतर मिलता है |

आप सभी को VoLte के बारे में तो पता ही है कि इसकी Service कितनी बेहतरीन है और यह 4G पर Base है | इसी प्रकार Airtel WiFi calling आपको VoLte से भी ज्यादा बेहतरीन Quality देता है |

इसकी मदद से आप कहीं भी कभी भी data की सहायता से किसी को भी कॉल कर पाएंगे | एक बात और बता दू कि यह feature अभी सभी मोबाइल में उपलब्ध नहीं है

जिस मोबाइल में WiFi Calling Support करता है उसी मोबाइल में आप इस feature का use कर सकते है अगर आपको भी जानना है कि आपका भी मोबाइल WiFi calling support करता है या नहीं तो post को पूरा पढ़े
Airtel WiFi Calling
Airtel WiFi Calling

Airtel WiFi Calling क्या है?

Airtel WiFi calling का मतलब है कि आप कभी भी कहीं भी किसी भी Wi-Fi से connect होकर आप किसी को भी डाटा की सहायता से कॉल कर सकते हैं | इसके लिए आपको टैरिफ प्लान की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी |

फिलहाल यह feature अभी आपको सभी Airtel broadband और WiFi ही मिलेगा | इसका मतलब है कि यदि आप किसी Airtel के WiFi से connect हां तो आप किसी को भी डाटा की सहायता से कॉल कर पाएंगे

धीरे-धीरे यह feature आपको सभी WiFi पर मिल जाएगा | जिसका अर्थ है कि आप फिर किसी भी WiFi से connect कर के आप कॉल कर सकते हैं | यह फीचर जल्द ही देखने के लिए मिलेगा |

एक बात और बता दू कि यह feature फ़िलहाल Delhi NCR में ही उपलब्ध है हो सकता है कि धीरे धीरे यह पूरी India में आ जायेगा जो कि बहुत ही अच्छी बात है |

Airtel WiFi Calling कहाँ Use होता है या फिर कहा Use करे ?

Airtel WiFi calling का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं या फिर जहां पर मोबाइल का नेटवर्क नहीं आता आप वहां पर WiFi से connect कर के कॉल आसानी से कर सकते हैं |

ज्यादातर इसका इस्तेमाल ऐसी जगह पर किया जा सकता है जहां पर नेटवर्क का problem ज्यादा होता है जैसे कि Basement या फिर गांव इत्यादि में किया जा सकता है क्योंकि ऐसे जगह पर नेटवर्क proper नहीं रहता

तो चलिए अब मैं आप सब को बता दू कि यह feature अभी किस किस मोबाइल में support कर रहा है निचे आपको उन सभी मोबाइल के नाम और model नाम पढ़ सकते है
Airtel WiFi Calling किस Mobile में support करता है?
फ़िलहाल यह Feature आपको कुछ गिने चुने मोबाइल में ही मिलेगा लेकिन future में आने वाले सभी mobile में यह feature मिलना शुरू हो जायेगा यह Feature आपको Apple, Oneplus, Samsung और Xiaomi के ही कुछ मोबाइल में मिलेगा

निचे आपको Apple, Oneplus, Samsung और Xiaomi के कुछ model नाम लिखे है जिससे आपको पता चल सके कि यह feature इन सब mobile में support करता है

• Apple – iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Plus, iPhone 11, iPhone 11 Pro, and iPhone 11 Pro Plus.

• OnePlus - OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T and OnePlus 7T Pro

• Xiaomi - Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro and POCO F1

• Samsung - Samsung J6, Samsung A10s, Samsung On6, Samsung M30s

ऊपर लिखे गए सभी Model में Wi-Fi Calling support करता है और future में आने वाले सभी mobile में आपको यह Feature मिलेगा
WiFi Calling मोबाइल में Enable कैसे करे ?
यदि आपका मोबाइल Airtel WiFi Calling Support नहीं करता है तो आपको पहले अपना Wi-Fi Call Enable करना पड़ेगा तभी आप Wi-Fi कि मदद से call कर पाएंगे तो चलिए मैं आपको बता दू कि इसे कैसे enable करते है

सबसे पहले आपने मोबाइल में setting खोले उसके बाद आप sim card setting पर जाये अब आपको VoLte को enable करे फिर उसके बाद आपको WiFi Calling को enable करना है

जब आप WiFi Calling को enable कर लेंगे तो आपको उसके बाद अपने मोबाइल को एक बार switch off करके switch on करना है जब आप ऐसा कर लेंगे तो आपको ऊपर notification bar में calling के साथ Wi-Fi का symbol बना हुआ आएगा

इसका मतलब आपके मोबाइल में WiFi Calling Enable हो गया है | अब आप अपने मोबाइल से Wi-Fi कि सहायता से call कर सकते है

Airtel WiFi Calling कि कुछ जरुरी बाते
बहुत बार ऐसा होता है कि WiFi का भी signal छोड़ देता है अगर आप WiFi से connect करके बात कर रहे है और अचानक से WiFi disconnect हो जाता है तो आपका कॉल cut नहीं होगा बल्कि आपके Voice Tariff plan से बात होना शुरू हो जाएगा

Airtel ने यह भी बताया है कि अगर आप किसी से 5 मिंट बात करते है तो आपका सिर्फ 5 MB data ही consume होगा जो कि बहुत अच्छी बात है क्युकी हम पुरे दिन में पता नहीं कितना data ख़तम कर देते है

VoWiFi और VoLte Call में क्या फ़र्क़ है
अगर आप ने 4G Mobile का उपयोग किया है तो हो सकता है कि आपने VoLte Call का भी उपयोग किया होगा क्युकी अब ज्यादातर Mobile VoLTE Support के साथ ही आते है

VoLTE से पहले LTE का use किया जाता था परन्तु यह उतना बेहतर नहीं था | फिर VoLte आया जिसकी मदद से आपको call में सुधार देखने को मिला

VoLTE में call जल्दी लग जाती है और साथ ही इसमें दूसरे person की भी आवाज़ अच्छी आती है और अब देखते ही देखते अब VoWiFi भी आ गया

इसमें आपको VoLte से भी बेहतर result मिलेगा और साथ ही यह VoLte से भी तेज़ है इसमें आपको बात करते वक़्त कोई दिक्कत नहीं होगा और जिससे आप बात करेंगे उसकी आवाज़ भी साफ़-साफ़ आएगी

Conclusion
उम्मीद करता हूं आपको ऊपर दिए गए जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी यदि आपको कुछ समझ में नहीं आता है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं या फिर आप हमको कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी comment के जरिए दे सकते हैं
Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Roshan Deep
admin
January 30, 2020 at 10:11 AM ×

bhai aap Purnea me kha se hai mai bhi purnea se hi hu.

Reply
avatar
Md Hasnain
admin
January 30, 2020 at 8:36 PM ×

Roshan Deep ji, Ab Mai Purnea City me nhi rahta hu, But hamara District purnea hi hai.

Reply
avatar