LIC क्या है और LIC के पालिसी कैसे ले?

LIC क्या है और LIC के पालिसी कैसे ले - हेलो दोस्तों आपका एक नये ब्लॉग में बहुत बहुत स्वागत है आज मै आपको LIC के बारे में बताऊंगा वर्तमान समय Insurance करवाना बहुत ही जरूरी होता है क्योकि इतना भाग दौड़ भरी जिन्दगी कब क्या हो जाये कुछ किसी को पता नहीं होता है 

इन्सुरेंस करवाने के लिए आपको इसके बारे जानकरी लेना बहुत जरूरी है क्योकि बिना जानकारी के आपको Insurance लेने में कुछ मुश्किलें आ सकती है जो अगर आप भी इन्शुरन्स करवाने के बारे सोच रहे है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. LIC क्या है और LIC के पालिसी कैसे ले

LIC क्या है? | What is LIC in hindi

LIC का मतलब लाइफ इन्सुरेंस कारपोरेशन या भारतीय जीवन बीमा निगम होता है ये कम्पनी भारत में इन्सुरेंस सुविधा देती है इसका स्थापना 1 SEP 1956 में हुई थी तथा इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित है इसके लगभग 2048 कार्यालय देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित है
LIC क्या है
LIC क्या है?
बीमा (Insurance) क्या होता है हम में से कितने लोग बीमा करा तो लेते है पर उसका मतलब नहीं मालूम होता है तभी हम लोगो से कुछ बीमा कम्पनी बिना वजह का पैसा लेकर भाग जाती है तथा कम्पनी हमसे ऐसा कहती है कि 5 साल में पैसा डबल हो जाता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है आईये आज हम लोग जानते है कि बीमा क्या होता है तथा कैसे काम करता है 

वैसे तो LIC जीवन के दुःख या संकट में कार्य करता है मगर इस भीड़ भाड़ वाले समाज में रहने के लिए कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जनता इस लिए हम अपने मूल्यवान वस्तुओ का बिमा करा लेते है बिमा शरीर का तो होती ही है मगर वस्तुओ का भी होता है तथा बीमा आप अगर सही तरीके तथा सही कम्पनी से कराया जाए तो अच्छा  बैकअप देते है

बीमा के प्रकार Types of Insurance  

1. जीवन बीमा (Life Insurance) -जीवन बीमा से तात्पर्य उस बीमा से है जो किसी व्यक्ति लिए बीमा होता है उस व्यक्ति की मृत्य या कोई दुर्घटना हो जाने के बाद नोमनी को उसकी जमा की गयी Policy ब्याज सहित दी जाती है

बैंक क्या है बैंक तथा खातों प्रकार?

परन्तु आज कल ऐसा नहीं है बीमा लेते समय एक समय सीमा निर्धारित कर दी जातीं है कि अगर आप बीमा लेते है तो आपको 20 साल Premium जमा करने पर इतना ब्याज सहित राशि उस व्यक्ति को वापस मिल जाती है

उदाहरण:- मान लीजिये कोई व्यक्ति 20 साल 10000 की धनराशि हर महीने जमा करता है तथा उसकी जमा राशि पर 10% ब्याज मिलता है तो उसको 20 साल के बाद उसकी मृत्यु हो जाये अथवा न हो तो भी उसको प्रीमियम मिल जायेगा और Premium की राशि की गणना करके दे दी जाती है,

10000 * 12 Month = 120000
120000 * 20 Year = 2400000
2400000 * 10 % = 240000

Total:- 240000+2400000 =2640000

2640000 Rupees प्रीमियम नॉमिनी को मिलेगा अगर बीमा धारी की मृत्यु हो गयी हो तो अगर मृत्यु नहीं हुई तो बीमाधारी को मिलेगा।

2. दीर्घटना बीमा योजना (Accidental Life Insurance)-दुर्घटना बीमा भी जीवन बीमा की ही तरह कार्य करता है इसमें बीमित व्यक्ति की कही ऑक्सीडेंट जो जाने तथा चोट लग जाने तथा वो विकलांग हो जाता है या अन्य प्रकार शारीरिक आपदा आ जाने से उसे प्रीमियम दिया जाता है तथा उसका इलाज का पूरा खर्चा दिया जाता है.

3. वाहन बीमा योजना (Vahan Insurance)-इस बीमा के अंतर्गत गाड़ियों को बीमा करने लिए तथा उसकी गाडी को दुर्घटना में टूटने पर उसका क्लेम बीमा कम्पनी करती है ये इसलिए भी जरुरी है क्योकि हम इतनी पैसे जमा करने के बाद तथा पैसा जुटा के हम लोग गाडी खरीदते है तथा उसका एक्सीडेंट हो जाने पर टूट जाती है तो उसका क्लेम बीमा कंपनी करती है जिससे की हम लोगो को उसका खमियाज़ा नहीं भुगतना पड़ता है तथा इसमें थर्ड पार्टी बीमा भी होता है इसे पैदल तथा गाड़ी ड्राइवर भी कर आते है,

4. घर बीमा योजना (Home Insurance)-घर का बीमा तब किया जाता है जब आप अपना घर बना ले ये बीमा घर में चोरी प्राकृतिक आपदा से टूट जाने पे उसका प्रीमियम बीमा कम्पनी बीमा धारी को उसका भरपाई करती है

5. यात्रा बीमा (Travelling Insurance)-अगर आप बहुत ज्यादा यात्रा करते है अपने दोस्तों तथा परिवार के साथ यात्रा के दौरान अगर आपका कोई हादसा किसी प्रकार का दुर्घटना हो गया या चोट लग जाती है तो आपका सारा खर्चा बीमा कम्पनी उठाएगी.

ऐसे कई प्रकार की पालिसी LIC के द्वारा दी जाती है LIC के अलावा भी बहुत सारी कम्पनिया बीमा का काम करती लेकिन LIC बहुत पुरानी और ट्रस्टेड कम्पनी जिससे बहुत लोग इससे इन्शुरन्स पालिसी या अन्य पालिसी को यूज़ में लेते है

निष्कर्ष:- मै उम्मीद करता हूँ कि आपको ऊपर दी गयी जानकारी से LIC के बारे में काफी हेल्प मिली होगी और LIC से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम का हल मिल गया होगा हमारा हमेशा से क़ोसिस रहता है  की लेख पढ़ने वाले को एक ही लेख में सभी जानकारी मिल जाये और अगर फिर भी आपको कोई भी डाउट है तो कमेंट करके पूछ सकते है आपके सवाल का जवाब कुछ समय में मिल जायेगा।

Bio
मेरा नाम मुशीर खान और मै www.catchit.in का ओनर हूँ. हम अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, बैंकिंग, तथा ब्लॉग के सम्बंधित रोज नई नई जानकारी हिंदी में अपने ब्लॉग पर पब्लिश करता हु मुझे अपनी जानकारी को आप लोगो तक पहुंचना बहुत अच्छा लगता है तो जाकर इस ब्लॉग विजिट करे. 
Previous
Next Post »